नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनाव के बाद विधानसभा का पहला सत्र समाप्त हो गया है। सोमवार को सत्र के आखिरी दिन शराब और स्वास्थ्य मामले पर पेश हुई सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा हुई। बाद में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 से 26 मार्च के बीच होगा। मुख्यमंत्री ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उनके साथ कैबिनेट के सभी छह मंत्री भी मौजूद थे।
रेखा गुप्ता ने बजट के लिए दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगा है। उन्होंने कहा, ‘हम दिल्ली की जनता का बजट लाना चाहते हैं। इसके लिए हमनें दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगा है। हमारे सभी मंत्री और विधायक भी लोगों से मिलेंगे और दिल्ली की बेहतरी के लिए लोगों से जरूरी सुझाव लेंगे’। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार छुटि्टयों में भी काम कर रही है। सचिवालय में शनिवार और रविवार को भी अफसर काम कर रहे हैं। मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहती हूं कि हमने जो वादे किए हैं, उसे पूरा करेंगे।