नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग की मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर की चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात हुई और उसके एक दिन बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मुलाकात चीन के रक्षा मंत्री डोंग जून से हुई है। आसियान बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे लाओस पहुंचे रक्षा मंत्री ने चीनी समकक्ष के साथ दोपक्षीय वार्ता की। पूर्वी लद्दाख में दोनों देसों के बीच तनाव कम होने और सैनिकों के पीछे हटने व गश्त शुरू होने के बाद यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।
लाओस की राजधानी वियनतियाने में चीनी रक्षा मंत्री डोंग जून के साथ दोपक्षीय बैठक में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर स्थिति और उन क्षेत्रों में सैनिकों की वापसी की समीक्षा की गई। यह बैठक लाओस की राजधानी में 10 देशों के आसियान समूह और इसके कुछ संवाद साझेदारों के सम्मेलन से इतर हुई। राजनाथ सिंह के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लाओ पीडीआर के वियनतियाने में चीनी रक्षा मंत्री दोंग जून के साथ दोपक्षीय बैठक कर रहे हैं।
गौरतलब है कि भारतीय और चीनी दोनों की सेनाओं ने पिछले महीने के अंत में डेमचोक और देपसांग में वापसी की प्रक्रिया पूरी की थी। इससे पहले दोनों पक्षों के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए कई सैन्य कमांडरों की कई दौर की वार्ता हुई। दोनों पक्षों ने करीब साढ़े चार साल के अंतराल के बाद दोनों क्षेत्रों में गश्त भी शुरू कर दी।