पटना। बिहार में आंदोलन कर रहे छात्रों को अब विपक्ष के साथ साथ सत्तापक्ष का भी समर्थन मिलने लगा है। एनडीए के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चलाए जाने का विरोध किया है। छात्रों के आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल और वामपंथी पार्टियों ने सोमवार को कई जगह ट्रेनें रोकी और चक्का जाम किया। इस बीच सोमवार को छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्य सचिव से मिला लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। छात्र बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा दोबारा कराने की मांग पर अड़े हैं तो सरकार इस बात पर अड़ी है कि परीक्षा दोबारा नहीं होगी।
इसे लेकर सोमवार को छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मिला। मुख्य सचिव से मिलने के बाद छात्रों ने कहा कि, ‘हमने अपनी मांग सीएस के सामने रखी हैं। उन्होंने कहा कि जो उचित कार्रवाई होगी की जाएगी’। इसके साथ ही 13 दिन से आंदोलन कर रहे छात्रों ने यह भी कहा है कि जब तक दोबारा परीक्षा की घोषणा नहीं होती है, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। बिहार की सभी विपक्षी पार्टियां छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रही हैं। राजद, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ साथ प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी छात्रों के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं।
इस बीच छात्रों के समर्थन में मुख्य विपक्षी पार्टी राजद और उसकी सहयोगी वामपंथी पार्टियों ने आरा और दरभंगा में कई ट्रेनों को रोका। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इंजन पर खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और दोबारा परीक्षा की मांग की। रेलवे लाइन पर प्रदर्शन के दौरान दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन एक घंटे रुकी रही। आरा में एक पैसेंजर ट्रेन को भी रोका गया। हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर ट्रेन को रवाना करवाया। विपक्षी पार्टियों के छात्र संगठनों ने आरा, बेतिया, सीवान, बेगूसराय, बक्सर और समस्तीपुर में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। समस्तीपुर में तीन घंटे तक सड़क जाम रहा।
गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्र पिछले 13 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को प्रदर्शन बीच पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हुई, जिसमें पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जम कर लाठी जलाई और पानी की बौछार की। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ साथ पप्पू यादव, प्रशांत किशोर आदि छात्रों के समर्थन में उतरे हैं। अब चिराग पासवान ने भी उनका समर्थन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, ‘बिहार के युवाओं और बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दों को लेकर एनडीए सरकार के प्रमुख सहयोगी होने के नाते मैंने बिहार सरकार और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है। उनका कहना है कि उनकी अपील पर ही राज्य के मुख्य सचिव ने छात्रों से मुलाकात की है।