अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दुनिया के 60 देशों पर जैसे को तैसा शुल्क लगाने के फैसले के बाद आ रहे पहले सोमवार को शेयर बाजार में हाहाकार मचने की आशंका जताई जा रही है।
ट्रंप ने दो अप्रैल को जैसे को तैसा शुल्क की घोषणा की थी और उसके बाद दो कारोबारी दिनों में अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट हुई। दो दिन में शेयर बाजार की पूंजी पांच ट्रिलियन डॉलर कम हो गई। भारत 2027 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद कर रहा है।
बहरहाल, वित्तीय मामलों के जानकार और सीएनबीसी के शो मैड मनी के होस्ट जिम क्रैमर ने सोमवार को 1987 जैसे ब्लैक मंडे आने की भविष्यवाणी की है। क्रैमर ने कहा है, ‘अगर ट्रंप नियमों का पालन करने वाले देशों को राहत नहीं देते हैं, तो 1987 का परिदृश्य, तीन दिन की गिरावट और फिर सोमवार को 22% की गिरावट, सबसे संभावित है। हमें यह जानने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सोमवार तक यह पता चल जाएगा’।
Also Read: ट्रंप बता रहे है वे दुनिया के दादा!
S&P 500 का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर घटा
गौरतलब है कि एसएंडपी 500 इंडेक्स का मार्केट कैप तीन अप्रैल को 45.388 ट्रिलियन डॉलर था, जो चार अप्रैल को घटकर करीब 42.678 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया। वहीं दो अप्रैल को मार्केट कैप 47.681 ट्रिलियन डॉलर था। यानी, दो दिन में मार्केट कैप करीब पांच ट्रिलियन डॉलर घट चुका है। इस बीच शनिवार को अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप और कारोबारी इलॉन मस्क के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन हुआ।
एक रिपोर्ट के मुताबिक 14 सौ जगहों पर प्रदर्शन हुए। रोजगार छीनने और अन्य मुद्दों पर लोगों ने हैंड्स ऑफ प्रोटेस्ट किया। इसके लिए छह लाख लोगों ने पंजीयन कराया था।
Pic credit : ANI