नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बैंकों पर ग्राहकों से लूट करने का आरोप लगाया और केंद्र सरकार पर निशाना साध। खड़गे ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार ने बैंकों को कलेक्शन एजेंट में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार सेवा देने के नाम पर आम लोगों से पैसे लूट रही है। उन्होंने कहा, ‘2018 से 2024 के बीच बचत और जनधन खातों में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर सरकार ने जनता से करीब 43,500 करोड़ रुपए वसूले हैं’।
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने एटीएम से पांच बार से ज्यादा किसी तरह का वित्तीय काम करने पर फीस बढ़ाने का ऐलान किया है। आरबीआई की ओर से जारी सरकुलर के मुताबिक एक मई से ग्राहकों को एटीएम से हर महीने के मुफ्त ट्रांजेक्शन सीमा पार करने पर अगले हर लेन देन या वित्तीय कामकाज के लिए अतिरिक्त दो रुपए का भुगतान करना होगा। अब होम बैंक में पांच से ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर हर बार 23 रुपए देने होंगे। दूसरे बैंक के एटीएम के इस्तेमाल पर भी यह शुल्क बढ़ाया गया है।
खड़गे और राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बैंकों की लूट और आर्थिक नीतियों को लेकर कड़ी आलोचना की
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सोशल मीडिया पर बैंकों की अलग अलग तरह की फीस की सूची भी शेयर की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संसद में इस फीस से होने वाली वसूली का डेटा भी साझा नहीं करती। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा, ‘दर्दनाक महंगाई प्लस बेलगाम लूट बराबर वसूली के लिए बीजेपी का मंत्र’। उन्होंने कहा कि खाते ऑपरेट नहीं करने पर हर साल सौ से दो सौ रुपए लिए जा रहे हैं, बैंक स्टेटमेंट, एसएमएस फीस, केवाईसी अपडेट, प्री क्लोजर फीस आदि से सरकार करोड़ों रुपए वसूल रही है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने अरबपति दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुरपए के कर्ज माफ कर दिए हैं। इससे बैंकिंग सेक्टर संकट में पहुंच गया है। गौरतलब है कि 16 लाख करोड़ रुपए बट्टेखाते में डालने का आंकड़ा खुद सरकार ने संसद में दिया है। राहुल गांधी ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक के 782 पूर्व कर्मचारियों से मुलाकात के दौरान उन्हें बैंकिंग सेक्टर में हो रहे शोषण की जानकारी मिली।
उन्होंने कहा कि अगर कोई बैंक कर्मचारी अवैध लोन देने के मामलों का खुलासा करता है, तो उसे प्रताड़ित किया जाता है। राहुल ने दो मामलों का जिक्र किया, जिसमें दबाव के कारण कर्मचारियों ने आत्महत्या तक कर ली थी।
Also Read: RR vs CSK: संदीप शर्मा धोनी के लिए किलर, राजस्थान ने आखिरी में जीत दर्ज की….