WhatsApp New Feature: अगर आप वॉट्सएप के दीवाने हैं और अपने स्टेटस को और भी मजेदार बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार खबर है!
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लाने वाला है, जिससे वे अपने स्टेटस पर सीधे म्यूजिक जोड़ सकेंगे, ठीक वैसे ही जैसे इंस्टाग्राम स्टोरीज में होता है। (WhatsApp New Feature)
वॉट्सएप जल्द ही अपने यूजर्स को स्टेटस पर म्यूजिक शेयर करने का ऑप्शन देने वाला है। यानी अब आप अपने पसंदीदा गानों को सीधे अपने स्टेटस में जोड़ पाएंगे, जिससे आपके स्टेटस को देखने वाले लोग सिर्फ टेक्स्ट और इमेज ही नहीं, बल्कि म्यूजिक के जरिए भी आपकी फीलिंग्स को समझ सकेंगे।
also read: नकदी का मामला उलझता जा रहा है
कैसे करेगा ये फीचर काम? (WhatsApp New Feature)
इस नए फीचर के तहत वॉट्सएप यूजर्स को स्टेटस अपडेट करते समय एक म्यूजिक आइकन दिखाई देगा।
इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही वे अपने पसंदीदा गानों को जोड़ सकेंगे, ठीक उसी तरह जैसे इंस्टाग्राम स्टोरीज में होता है।
इसके लिए वॉट्सएप, Spotify, Apple Music और YouTube Music जैसी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस से इंटीग्रेटेड हो सकता है।
यूजर्स अपने स्टेटस के बैकग्राउंड में गाना जोड़ सकेंगे, जिसे उनके कॉन्टैक्ट्स सुन सकेंगे। (WhatsApp New Feature)
iOS यूजर्स के लिए शुरू हुई टेस्टिंग
वॉट्सएप ने iOS यूजर्स के लिए इस नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर वॉट्सएप के बीटा वर्जन 25.8.10.72 में देखा गया है। जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किए जाने की उम्मीद है। (WhatsApp New Feature)
फिलहाल, यह फीचर बीटा टेस्टिंग फेज में है, लेकिन टेक एक्सपर्ट्स की मानें तो अगले कुछ महीनों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। पहले यह फीचर iOS यूजर्स के लिए आएगा, और फिर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा।
यूजर्स को क्या होगा फायदा?
स्टेटस को और ज्यादा एक्सप्रेसिव और एंगेजिंग बनाया जा सकेगा।
बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के सीधे वॉट्सएप से म्यूजिक जोड़ सकेंगे।
दोस्तों और परिवार के साथ अपनी पसंदीदा धुनें शेयर कर पाएंगे।
वॉट्सएप का यह नया फीचर यूजर्स के लिए एक शानदार अनुभव लेकर आएगा। अब आपको अपने मूड या फीलिंग्स को व्यक्त करने के लिए सिर्फ टेक्स्ट या फोटो तक सीमित नहीं रहना पड़ेगा
बल्कि आप अपने स्टेटस में म्यूजिक जोड़कर उसे और भी शानदार बना सकेंगे। अगर आप भी इस फीचर के लिए उत्साहित हैं, तो थोड़ा इंतजार कीजिए, क्योंकि जल्द ही यह आपके फोन में आ सकता है! (WhatsApp New Feature)
वॉट्सएप में Spotify इंटीग्रेशन: क्या बदलाव होगा?
वॉट्सएप लगातार अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. इसी कड़ी में, अब एक और शानदार फीचर की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है – Spotify इंटीग्रेशन. इस नए फीचर के जरिए वॉट्सएप यूजर्स अब अपने पसंदीदा गाने सीधे चैट में शेयर कर सकेंगे.
क्या है नया फीचर? (WhatsApp New Feature)
अब तक, वॉट्सएप यूजर्स केवल टेक्स्ट मैसेज, इमेज, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स शेयर कर सकते थे. लेकिन इस नए अपडेट के साथ, यदि आप Spotify पर कोई गाना सुन रहे हैं, तो उसे सीधे वॉट्सएप के जरिए अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकेंगे. इससे म्यूजिक शेयरिंग का अनुभव और भी सहज और रोमांचक बन जाएगा.
कैसे करेगा काम?
जब भी आप Spotify पर कोई गाना सुन रहे होंगे, तो आपको “शेयर” का विकल्प मिलेगा.
इस पर टैप करने पर WhatsApp का ऑप्शन दिखाई देगा.
जैसे ही आप इस ऑप्शन को चुनेंगे, आपके सामने वॉट्सएप कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट आ जाएगी.
आप जिस कॉन्टैक्ट या ग्रुप को यह गाना भेजना चाहते हैं, उसे चुन सकते हैं.
गाना एक लिंक के रूप में शेयर होगा, जिस पर क्लिक करके आपका दोस्त या परिवार का सदस्य इसे Spotify पर आसानी से प्ले कर सकेगा. (WhatsApp New Feature)
यूजर्स को क्या फायदा होगा?
तेजी से म्यूजिक शेयरिंग – अब किसी भी गाने को शेयर करने के लिए उसे डाउनलोड करने या किसी अन्य माध्यम का उपयोग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बेहतर सोशल कनेक्शन – दोस्तों और परिवार के साथ अपने पसंदीदा गाने साझा करना और उन पर चर्चा करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा. (WhatsApp New Feature)
सीधे प्लेबैक एक्सेस – वॉट्सएप चैट में गाने का लिंक भेजने से रिसीवर सीधे Spotify पर जाकर उस गाने को सुन सकता है.
क्या ये फीचर सभी के लिए उपलब्ध होगा?
फिलहाल, यह फीचर बीटा टेस्टिंग में है और कुछ यूजर्स को ही यह अपडेट मिला है. उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह फीचर सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.
WhatsApp और Spotify के इस नए इंटीग्रेशन से म्यूजिक लवर्स के लिए गाने शेयर करना और भी आसान हो जाएगा. (WhatsApp New Feature)
यह फीचर उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद होगा जो अपने दोस्तों और परिवार के साथ नए और पसंदीदा गानों को तुरंत शेयर करना पसंद करते हैं. अब इंतजार है इस फीचर के आधिकारिक लॉन्च का, ताकि सभी यूजर्स इसका आनंद ले सकें!
ये फीचर कैसे काम करेगा?
इसके फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको Spotify ऐप में जाना होगा. उस गाने को सेलेक्ट करें जिसे आप वॉट्सएप पर शेयर करना चाहते हैं. (WhatsApp New Feature)
जब आप गाने पर क्लिक करेंगे, तो आपको एक शेयर का ऑप्शन शो होगा. इसमें जल्द ही आपको एक नया वॉट्सएप ऑप्शन भी शो होगा.
वॉट्सएप ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको अपने WhatsApp कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप को सेलेक्ट करना होगा और फिर गाना भेजना होगा.
गाने को भेजने के बाद, वो आपके कॉन्टैक्ट्स को Spotify लिंक की तरह दिखेगा. वो लिंक पर क्लिक करेंगे तो गाना सीधा Spotify ऐप पर प्ले होगा.
ये फीचर फिलहाल केवल iOS प्लेटफॉर्म पर टेस्ट किया जा रहा है. लेकिन संभावना है कि आने वाले कुछ महीनों में Android यूजर्स को भी ये सुविधा मिल जाए. (WhatsApp New Feature )