Shardiya Navratri 2024: 9 दिनों तक चलने वाला शक्ति का उपासना पर्व शारदीय नवरात्रि चल रहा है. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. मां दुर्गा की पूजा पवित्र मन और साफ- सुथरे तरीके से की जाती है. नवरात्रि में माता रानी के भक्तों को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. नवरात्रि में कुछ नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए. कुछ नियमों के साथ माता रानी की पूजा करने से ही इसका फल मिलता है. माता रानी की पूजा करते समय कपड़ों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए. आप किस रंग के कपड़े पहनें और किस रंग के कपड़ों से पूरी तरह परहेज करें…..इस बात का पूजा के दौरान अवश्य ध्यान रखना चाहिए.
also read: कांग्रेस ने बाबा साहब को क्यों नहीं किया भारत रत्न से सम्मानित: किरेन रिजिजू
नवरात्रि में किस रंग के कपड़े पहनें
साधारणत: हम सभी ने यह सुना होगा कि माता रानी को पूजा में शुभ रंग के कपड़े पसंद होते है. यानि कि नवरात्रि में माता रानी की पूजा में लाल, पीले, गुलाबी रंग के कपड़े पहनने चाहिए. देवी मां को प्रसन्न करने के लिए सकारात्मक कपड़े पहनने से माता प्रसन्न होकर मनवांछित फल देती है. नवरात्रि के 9 दिन तक पीले, हरे, सफेद, गुलाबी, बैंगनी, नीले, लाल, भूरे और संतरी रंग के कपड़े पहने जा सकते हैं. हर राशि वाले हर दिन के हिसाब से भी ये तय कर सकते हैं कि किस रंग का कपड़ा पहनना उनके लिए शुभ होगा.
शारदीय नवरात्रि में किस रंग के कपड़े ना पहनें (Shardiya Navratri 2024)
शारदीय नवरात्रि के दौरान एक रंग ऐसा भी है जिससे परहेज कर लेना चाहिए. उस रंग का कपड़ा पहनने से नुकसान हो सकता है. ये रंग है काला. शारदीय नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन काले रंग के कपड़े को पहनने से दूरी बना लेनी चाहिए. कहा जाता है कि काला रंग नकारात्मकता को बढ़ावा देता है और पूजा के हिसाब से शुभ नहीं माना गया है. इसलिए इस रंग के कपड़ों से पूरी तरह से परहेज कर लेना चाहिए. (Shardiya Navratri 2024)
नवरात्रि में करें इन 9 देवी की पूजा
नवरात्रि की 9 देवियों की बात करें तो पहली शैलपुत्री, दूसरी ब्रह्मचारिणी, तीसरी चंद्रघंटा, चौथी कूष्मांडा, पांचवी स्कंध माता, छठी कात्यायिनी, सातवीं कालरात्रि, आठवीं महागौरी और नौवीं सिद्धिदात्री हैं. इन 9 देवियों की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है और इससे इंसान के जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. मां को परमशक्तिशाली माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि सच्चे मन से अगर माता रानी की पूजा की जाए तो इसका भक्तों को शुभ लाभ मिलता है.