Saturday

05-04-2025 Vol 19

jaipur: जयपुर के आराध्य श्री गोविंददेवजी मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू, जानें इस बार क्या है खास

krishna janmashtami 2024: देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखी जा रही है. छोटे और बड़े सभी मंदिरो में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. सभी मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव का उत्सव अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. पिंकसिटी जयपुर में भी आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी (krishna janmashtami 2024) बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है.

Shri krishna janmashtami की तैयारियों को लेकर जयपुर पुलिस प्रशासन और मंदिर समिति की बैठक हुई. बैठक में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारी, नगर निगम और जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी शामिल हुए. इसमें janmashtami के दौरान मंदिर आने वाले भक्तों के लिए कानून और प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा हुई.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई शुरूआत

Shri krishna janmashtami महोत्सव की शुरूआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई. मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में श्री गौरांग महाप्रभु मंदिर जयपुर के कलाकारों ने भजन-संकीर्तन कर ठाकुरजी को रिझाया. ठाकुरजी के मनमोहक बंगले के सामने Meenakshi Lakhotia के निर्देशन में कलाकारों ने कालिया मर्दन और अधरम् मधुरम् रचनाओं पर नृत्य की प्रस्तुति दी.

विभिन्न् कार्यक्रमों का आयोजन

कविता सक्सेना और माधव सक्सेना के दल ने krishna janmashtami लीला और माखन चोरी की लीला को गायन और नृत्य के साथ प्रस्तुत किया. मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया- 21 अगस्त को सुबह श्री राधा गोविंद प्रभातफेरी मंडल की ओर से भजन संकीर्तन होगा। वहीं, शाम को सात से रात 8.30 बजे तक आलोक भट्ट कृष्ण भजनों की स्वर लहरिया बिखरेंगे. 22 अगस्त को श्री निंबार्क परिषद मंडल की ओर से सुबह-भजन संकीर्तन होगा. शाम को अविनाश शर्मा गायन और नृत्य की जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे।

Read more: रात के खाने में इन चीजों को शामिल करने से एक महीने में होगा Weight Loss

अशोक यदुवंशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *