Friday

28-02-2025 Vol 19

शिंदे गुट ने विधानमंडल में पार्टी कार्यालय पर किया कब्जा

मुंबई। असली शिवसेना घोषित किए जाने और ‘धनुष-बाण’ का चुनाव चिन्ह (Election Symbol) दिए जाने के चार दिन बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले गुट के नेता महाराष्ट्र विधानमंडल (Maharashtra Legislature) में पार्टी कार्यालय (Party Office) पहुंचे। मुख्य सचेतक भरत गोगावाले (Bharat Gogawale) के नेतृत्व में विधायक अगले सप्ताह यहां शुरू हो रहे आगामी बजट सत्र से पहले एक विशेष बैठक (Special Meeting) के लिए शिवसेना कार्यालय परिसर में पहुंचे। 

ये भी पढ़ें- http://सीएम शिंदे पर आरोप लगाना पड़ा भारी, संजय राउत के खिलाफ नासिक में केस दर्ज

शिंदे समूह के विधायकों ने स्पीकर राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) से मुलाकात की और इस मामले में संचार का आदान-प्रदान किया था, और कार्यालय के आवंटन की मांग की थी। पार्टी की नजर नागपुर विधान भवन (Nagpur Vidhan Bhavan) में पार्टी कार्यालय, मुंबई में पार्टी मुख्यालय शिवालय, बाकी हिस्सों में 200 से अधिक ‘शाखाएं’, विभिन्न निकायों में शिवसेना कार्यालय और पिछले 56 वर्षों में पार्टी द्वारा स्थापित अन्य संपत्तियों पर भी है। हालांकि, वर्तमान संकेतों के अनुसार, शिंदे समूह दादर में प्रतिष्ठित शिवसेना भवन की लालसा नहीं कर सकता, जो कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नियंत्रण में है। 

ये भी पढ़ें- http://शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

कई विधायकों ने शुक्रवार 17 फरवरी के अपने फैसले के लिए भारत के चुनाव आयोग (ECI) की सराहना की, जिसने ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) के दावों के खिलाफ ‘असली’ शिवसेना के रूप में मान्यता दी। ठाकरे समूह ने सोमवार को चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती दी है और विधायकों की अयोग्यता के लंबित मामले का फैसला शीर्ष अदालत द्वारा किए जाने तक इसके कार्यान्वयन पर रोक लगाने की मांग की है और इस मामले की मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना है। (आईएएनएस)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *