Thursday

24-04-2025 Vol 19

दिल्ली में वायु प्रदूषण पर गोलमेज सम्मेलन

नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण (Environment) मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि प्रदेश सरकार शहर में वायु प्रदूषण के स्रोतों की वास्तविक समय में पहचान करने के लिए हुए एक अध्ययन के नतीजों और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता (air quality) में सुधार लाने की रणनीति बनाने के लिए सोमवार को एक गोलमेज सम्मेलन आयोजित कर रही है।

‘‘सेव एनवॉयरमेंट राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस’ (‘Save Environment Roundtable Conference’) दिल्ली सचिवालय (Delhi Secretariat) में होगी और इसमें वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सफर, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम, भारत मौसम विज्ञान विभाग, विश्व बैंक, विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र, ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) और एनसीआर से लगे राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

राय ने कहा, हम स्रोतों पर अध्ययन की रिपोर्ट साझेदारों के साथ साझा करेंगे, उनकी राय लेंगे और दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए एक रणनीति तैयार करेंगे। (भाषा)

ओमप्रकाश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *