नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 179 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 2,227 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Ministry of Health) के शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों के आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ (4,46,80,936) हो गई है जबकि केरल में एक व्यक्ति की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,726 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 30 की कमी आई है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर दोनों ही 0.10 प्रतिशत हैं। उपचाराधीन रोगियों (patients treatment) की संख्या कुल संक्रमितों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से ठीक होने की दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है।
बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,47,983 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.16 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। (भाषा)