गाजीपुर। नेपाल के पोखरा (Pokhara) में 15 जनवरी को हुए विमान हादसे में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के चार युवकों (youths) में से तीन के शवों की पहचान कर ली गई है। गाजीपुर (Ghazipur) के जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि अभिषेक कुशवाहा (Abhishek Kushwaha), अनिल राजभर (Anil Rajbhar) और विशाल शर्मा (Vishal Sharma) के शवों की पहचान कर ली गई है और इन्हें काठमांडू में मौजूद उनके परिजनों को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि चौथे युवक अभिषेक कुशवाहा की पहचान का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। शिनाख्त की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शवों को गाजीपुर लाया जाएगा।
16 जनवरी को चारों युवकों के परिजनों को चक जैनब गांव के मुखिया विजय जायसवाल, नायब तहसीलदार और एक राजस्व निरीक्षक के साथ सड़क मार्ग से काठमांडू भेजा गया था। (आईएएनएस)