मुंबई। शिव सेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच चल रहे कानून मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का इस्तीफा मांगा। उन्होंने नैतिकता के आधार पर शिंदे को इस्तीफा देने को कहा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा- सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि राज्यपाल का फैसला गलत था। मैंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया था। एकनाथ शिंदे और फड़नवीस में नैतिकता है तो वह भी मेरी तरह इस्तीफा दें। उन्होंने कहा- कुछ लोग सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। अदालत का फैसला देश का भविष्य तय करेगा।
उद्धव की बात का जवाब देते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस्तीफा मांगने का कोई हक नहीं हैं। उन्होंने कहा- मैं पूछना चाहता हूं कि जब बीजेपी के साथ सरकार बनाना थी, उसे छोड़कर फिर एनसीपी और कांग्रेस के साथ गए और सरकार बना ली तब यह नैतिकता किस डब्बे में बंद की थी? उद्धव पर निशाना साधते हुए फड़नवीस ने कहा- आप नैतिकता की बात न ही करें। एकनाथ शिंदे के इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता। फड़नवीस ने फैसले से लोकतंत्र और जनता की जीत तो मुख्यमंत्री शिंदे ने भी कहा कि सचाई की जीत हुई है।