वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आपराधिक मुकदमा चलेगा। न्यूयॉर्क की मैनहैटन ग्रैंड जूरी ने गुरुवार को ट्रंप पर मुकदमा चलाने का फैसला किया। ट्रंप पर यह केस 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार के साथ अफेयर और उसे चुप रहने के लिए पैसे देने के आरोप में चलेगा। ट्रंप अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति होंगे जिन पर आपराधिक मामला चलेगा। ट्रंप को चार अप्रैल तक अदालत में सरेंडर करने को कहा गया है। उसके बाद उन पर लगे आरोपों का खुलासा किया जाएगा।
इस बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है- मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। इसकी न्यूयॉर्क में निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती। यह जो बाइडेन पर भारी पड़ेगा। अमेरिका की जनता सब समझती है कि कट्टरपंथी और वामपंथी डेमोक्रेट क्या कर रहे हैं। मुकदमा तय होने की घोषणा के बाद ट्रंप ने कहा- डेमोक्रेट्स इससे पहले भी मुझे फंसाने के लिए कई बार झूठ बोलने और धोखा देने का काम कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक निर्दोष पर गलत आरोप लगाए हैं। इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों से कानूनी लड़ाई के लिए पैसे मुहैया कराने की अपील की।