Monday

10-03-2025 Vol 19

ओबीसी समुदाय पर राजनीति कर रही बीजेपी: अधीर रंजन चौधरी

नई दिल्ली। लोकसभा (Lok Sabha) में कांग्रेस (Congress) पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने मंगलवार को कहा कि भाजपा (BJP) ओबीसी (OBC) के नाम पर केवल राजनीति कर रही है और उसे उनकी कोई चिंता नहीं है। चौधरी ने कहा, इसका ओबीसी से कोई लेना-देना नहीं है। न तो मोदी और न ही स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को ओबीसी समुदाय का ‘ठेकेदार’ बनना चाहिए। वे ओबीसी के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं और कुछ नहीं.. वे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से दूर भाग रहे हैं। पीएम मोदी ने आज स्मृति ईरानी को तैनात किया है। अगर वह ‘नहीं’ कहती है, तो उसकी नौकरी चली जाएगी।

ये भी पढ़ें- http://ईडी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता के ठिकाने पर कर रही छापेमारी

उन्होंने संसद में नहीं बोलने और मीडिया (Media) से बचने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला बोला। उन्होंने कहा, असली मुद्दों के साथ हमारे पास आइए..अगर आप (पीएम मोदी) में हिम्मत है तो मीडिया के सामने बैठिए और उनसे कहिए कि आपसे कुछ भी पूछें। इससे पहले दिन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि राजनीतिक हताशा के चलते पीएम मोदी के प्रति राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नफरत अब पूरे देश के अपमान में तब्दील हो गई है। उन्होंने पीएम का अपमान करते हुए पूरे ओबीसी समुदाय का अपमान कर डाला। (आईएएनएस)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *