Thursday

24-04-2025 Vol 19

कर्नाटक में रथ यात्रा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार बीजेपी

बेंगलुरू। कर्नाटक (Karnataka) में सत्तारूढ़ भाजपा (Ruling BJP) विधानसभा चुनाव से पहले बजट सत्र के बाद राज्य में ‘रथ यात्रा (Rath Yatra)’ निकालने की तैयारी में है। लोगों तक पहुंचने के लिए राज्य में चार दिशाओं से रथ यात्रा निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने सोमवार देर रात कहा कि अभी इस बारे में विवरण को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। सीएम बोम्मई दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति (National Executive Committee) की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में कई राजनीतिक फैसले लिए जा रहे हैं। बूथ स्तर से लेकर पार्टी संगठन तक की जानकारी दी जा चुकी है। पार्टी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) के बेटे बीवाई विजयेंद्र (BY VIJAYENDRA) के बारे में आलाकमान से बात करने की संभावना है। 

राष्ट्रीय युवा महोत्सव (National Youth Festival) का उद्घाटन (Inauguration) करने के लिए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की हुबली यात्रा के दौरान पार्टी ने उनकी उपेक्षा की थी। विजयपुरा से भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल (Basangouda Patil Yatnal) ने ओबीसी कोटा के तहत पंचमसाली उप संप्रदाय को आरक्षण देने को लेकर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सीएम बोम्मई और कैबिनेट मंत्रियों पर भी हमला बोला। धर्मगुरुओं ने चेतावनी दी थी कि अगर बीजेपी विधायक यतनाल को निष्कासित करती है तो पंचमसाली समुदाय उनके साथ खड़ा रहेगा। मामले को लेकर मुख्यमंत्री बोम्मई पसोपेश में हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को आलाकमान के संज्ञान में लाया गया है और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। भगवा पार्टी हिंदुत्व के एजेंडे पर और पीएम मोदी के नाम पर राज्य में सत्ता में वापसी के लिए पूरी गंभीरता से प्रयास कर रही है। (आईएएनएस)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *