नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 18-19 मार्च को गुजरात (Gujarat) का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वो अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक इस दौरान अमित शाह डेयरी उद्योग सम्मेलन (Dairy Industry Conference) और दो विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह (Convocation) सहित कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। एक अधिकारी के मुताबिक गृह मंत्री 18 मार्च को भारतीय डेयरी संघ (Indian Dairy Federation) की ओर से गांधीनगर में आयोजित 49वें डेयरी उद्योग सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अलावा वह जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में शामिल होंगे और गांधीनगर सिविल अस्पताल (Gandhinagar Civil Hospital) में मुफ्त भोजन अभियान (Free Food Campaign) की शुरूआत भी करेंगे।
ये भी पढ़ें- http://केरल विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही 15 मिनट में खत्म
वहीं 18 मार्च को ही शाह वड़ोदरा में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और उसके पहले नारदीपुर तालाब का उद्घाटन करने के अलावा वासन तालाब तथा कलोल के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। अमित शाह गुजरात के अपने दौरे के दौरान 19 मार्च को जूनागढ़ में एपीएमसी किसान भवन (APMC Kisan Bhavan) का उद्घाटन करेंगे और जूनागढ़ जिला बैंक के मुख्यालय का शिलान्यास भी करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसी दिन वह सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के अलावा सोमनाथ ट्रस्ट के मोबाइल ऐप का शुभारंभ करेंगे। शाम को अमित शाह गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। (आईएएनएस)