दमिश्क। इजरायल (Israel) ने सीरिया (Syria) के उत्तरी प्रांत अलेप्पो में सैन्य ठिकानों (Military Base) पर फिर से मिसाइल हमला (Missile Attack) किया है। सीरियाई टीवी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि सीरियाई वायु रक्षा (Syrian Air Defense) ने कई मिसाइलों को रोक दिया।
ये भी पढ़ें- http://मान पंजाब सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचे
रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले के बाद अलेप्पो में कई विस्फोट सुने गए। इस बीच, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूूमन राइट्स ने भी बताया कि इजरायली मिसाइलों के सैन्य स्थलों पर गिरने के बाद अलेप्पो में कई विस्फोट सुने गए। अभी यह पता नहीं चला है कि इन विस्फोटों में कोई हताहत हुआ है या नहीं। (आईएएनएस)