कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने कहा है कि वह विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के सामने पेश होने के लिए दिल्ली नहीं जाएंगी। उन्होंने गुरुवार को कृष्णानगर में मीडियाकर्मियों से कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के तहत वह अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कालीगंज विधानसभा क्षेत्र में जाएंगी। Mahua Moitra
पिछले साल दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित मोइत्रा को गुरुवार को ईडी (ED) के नई दिल्ली कार्यालय में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया गया है। इसके पहले भी वह 11 मार्च और 19 फरवरी को ईडी के समक्ष पेश नहीं हुईं थीं। 23 मार्च को, ईडी ने पश्चिम बंगाल में मोइत्रा से जुड़े तीन स्थानों पर छापेमारी की थी।
यह भी पढ़ें: