चमोली। बारिश के बाद चमोली (Chamoli) के पास चाडा में मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) बाधित हो गया है। मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम हाईवे को खुलवाने में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा रूट डाइवर्ट (Route Divert) कर नंदप्रयाग और बिरही में रोका गया है। छोटे वाहनों की वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करवाई जा रही है। सड़क खोलने का कार्य जारी है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। कोटा मोटर मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है। बीती रात चमोली जनपद में भारी बारिश (Heavy Rain) हुई, जिस कारण हाईवे बाधित हो गया। बताया जा रहा है कि मार्ग पर ऑल वेदर सड़क परियोजना (All Weather Road Project) के तहत कटिंग का कार्य चल रहा है। जिससे हल्की सी बारिश में ही पहाड़ी से मलबा गिर रहा है।
ये भी पढ़ें- http://मप्र में कोरोना बना सियासी हथियार
वहीं बदरीनाथ बाधित होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने बदरीनाथ आने-जाने वाले बड़े वाहनों को नंदप्रयाग और बिरही में रोका है। जबकि छोटे वाहनों की नंदप्रयाग, सैकोट कोठियालसैण (Sukkot Kothialsain) से वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करवाई जा रही है। चमोली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह रावत (Kuldeep Singh Rawat) ने बताया कि एनएच (NH) के द्वारा मार्ग खोलने के लिए सुबह से ही दो मशीनें लगाई गई है, मार्ग को जल्द खोल दिया जाएगा। इन दिनों चारधाम यात्रा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लेकिन एनएच और जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते यात्रा काल में सड़क चौड़ीकरण के कार्य को आधा अधूरा छोड़ा गया है। जिससे श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। (आईएएनएस)