Thursday

17-04-2025 Vol 19

प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी पर इनाम किया दोगुना

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)। प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) पर इनाम दोगुना कर दिया है। इनाम की राशि 25 से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है। प्रयागराज एमपी/एमएलए कोर्ट ने पिछले हफ्ते शाइस्ता की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद से ही शाइस्ता फरार है। उमेश पाल 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) में मुख्य गवाह थे और वह अपने दो पुलिस गनर के साथ 24 फरवरी को सुलेमसराय में अपने घर के बाहर मारे गए थे। इससे पहले एमपी/एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) ने 6 अप्रैल को मामले के संबंध में शाइस्ता की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, नकद इनाम बढ़ाने के बाद शाइस्ता पर नकेल कसने के लिए पुलिस की तीन विशेष टीमों को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें- http://सीबीआई निदेशक एस.के. जायसवाल के चयन पर क्यों उठे सवाल

हमने पहले ही शाइस्ता पर एक नया डोजियर तैयार कर लिया है, क्योंकि उसके खिलाफ धोखाधड़ी और सहित चार आपराधिक मामले लंबित हैं। हमने शाइस्ता के बारे में महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त किया है और टीमें इस दिशा में काम कर रही हैं। शहर के चकिया इलाके में अतीक के सात प्रमुख सहयोगियों की गिरफ्तारी और उसके पुराने कार्यालय भवन से नकदी और हथियारों की बरामदगी के बाद, पुलिस मामले में शाइस्ता की भूमिका का पता लगाने में सफल रही है और दावा किया है कि वह उन सभी बैठकों में शामिल हुई थी, जिसमें उमेश पाल को खत्म करने की साजिश रची गई थी। इस बीच शनिवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर कथित तौर पर अतीक का एक आपत्तिजनक पोस्टर सामने आया। पोस्टर पर लिखा है, रात कितनी भी काली हो/सवेरा जरूर होता है। (आईएएनएस)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *