Wednesday

02-04-2025 Vol 19

अतीक के बेटे असद की मदद करने वाले गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की एक जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) का बेटा असद (Assad), 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal)  की हत्या के बाद दिल्ली आ गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्र ने कहा, असद दिल्ली के संगम विहार आया जहां वह करीब 15 दिन अपने सहयोगी के घर रहा। पुलिस ने घर के मालिक की पहचान जावेद (Javed) के रूप में की। पुलिस ने उसके तीन सहयोगियों की पहचान की जो उसे दिल्ली में छुपाने में मदद की थी। दिल्ली प्रवास के दौरान असद ने अपने एक सहयोगी को मेरठ भेजा।

ये भी पढ़ें- http://केंद्रीय मंत्री के मुजफ्फरपुर दौरे में सुरक्षा चूक

उनके सहयोगी ने मेरठ में पैसा इकट्ठा किया और उन्हें नकदी सौंपने के लिए दिल्ली लौट आया। सूत्र ने बताया कि अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) का एक पुराना ड्राइवर दिल्ली में रहता है और उसने ही असद को मेरठ (Meerut) से पैसे दिलाने में मदद की थी। उत्तर प्रदेश एसटीएफ स्पेशल सेल (STF Special Cell) के संपर्क में है। असद की मदद कौन कर रहा था, इसका पता लगाने के लिए वे एनसीआर (NCR) में छापेमारी कर रहे हैं। स्पेशल सेल ने जिन तीन लोगों को दिल्ली में हिरासत में लिया है, उनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। असद इस साल 24 फरवरी को हुई गोलीबारी की घटना में वांछित है, जिसमें उमेश पाल (Umesh Pal) मारा गया था। (आईएएनएस)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *