Wednesday

02-04-2025 Vol 19

हमने पूरे कैबिनेट के साथ गंगा में डुबकी लगाई: योगी

Yogi Adityanath : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल पर यमुना की सफाई तथा दूसरे मुद्दों को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने यूपी की भाजपा सरकार के कामकाज से तुलना करते हुए कहा कि उनकी पूरी कैबिनेट ने महाकुंभ नगर में गंगा में डुबकी लगाई है, क्या केजरीवाल यहां यमुना में डुबकी लगाने की हिम्मत कर सकते हैं? योगी आदित्यनाथ ने किराड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यमुना के प्रदूषण के परिप्रेक्ष्य में कहा क्या केजरीवाल यमुना में डुबकी लगा सकते हैं? केजरीवाल ने यमुना को नाला बना दिया। हमने पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने ओखला का विकास नहीं होने दिया जबकि हमने उत्तर प्रदेश में ‘न्यू ओखला’ के रूप में पूरा नगर विकसित किया। आप के नेताओं को नोएडा और ग्रेटर नोएडा की स्थिति जाकर देखनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि नोएडा का पूरा नाम “न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी” है। यूपी के सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर में “आधार कार्ड की मशीन” के माध्यम से बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैध आधार कार्ड दिए गए।

Also Read : राहुल गांधी दिल्ली के मुस्तफाबाद में रैली को करेंगे संबोधित

ये लोग देश और जनता को धोखा दे रहे हैं। अब दिल्ली की जनता इनके झांसे में नहीं आएगी। ये लोग कहते हैं कि इन्होंने दिल्ली को बिजली-पानी दिया। पर इन्होंने यह नहीं बताया कि एनडीएमसी के अंतर्गत जहां बिजली मिल रही है, वह गृह मंत्रालय के अंतर्गत है, बाकी जगह बिजली कट है। उत्तर प्रदेश आकर देखिए हम हर जिला मुख्यालय को इनसे अच्छी और सस्ती बिजली दे रहे हैं। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा आज भाजपा की डबल इंजन की सरकारें आपके आसपास काम करती नजर आ रही हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश हैं। मुल्ला और मौलवी को ये लोग पहले से वेतन देते थे। दिल्ली की आर्थिक स्थित इतनी खराब है कि उनको कई महीनों से वेतन नहीं मिला। जब उन लोगों ने विरोध किया तो उसे दबाने के लिए इन्होंने पुजारी और ग्रंथियों को भी वेतन देने का ऐलान किया। उन्होंने सवाल किया कि क्या आप सरकार ने धार्मिक काम किया है? धार्मिक आयोजनों का मॉडल देखना है तो वाराणसी आइए, अयोध्या आइए या प्रयागराज आकर महाकुंभ का विकास मॉडल देखिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी “बांटो और राज करो” की नीति के तहत भत्ते पर भत्ते दे रही है।

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *