tulsi gabbard attack : भारत के दौरे पर आईं अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के नेटवर्क की डायरेक्टर तुलसी गबार्ड ने इस्लामी आतंकवाद का नाम लेकर उसकी आलोचना की।
उन्होंने भारत में होने वाले पाकिस्तान समर्थित हमलों को इस्लामी आतंक बताया। सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद भारत और अमेरिका दोनों के लिए खतरा है। गबार्ड ने हिंदू धर्म मानने को लेकर भी कई पहलुओं पर बात की।
उन्होंने आतंकवाद को लेकर कहा, ‘ये आतंक भारत और अमेरिका समेत कई मिडिल ईस्ट देशों के लिए भी खतरा बनता जा रहा है’। (tulsi gabbard attack)
उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुस्लिम आतंकवाद से निपटने के अपने वादे पर कायम हैं’। गौरतलब है कि तुलसी गबार्ड रायसीना डायलॉग में शामिल होने के लिए भारत आई हैं।
also read:पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना के ईडी कार्यालय पहुंचीं
भारत से मुझे बहुत प्यार (tulsi gabbard attack)
उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस्लामी आतंक से लड़ने के अपने वादे को लेकर बहुत क्लियर हैं। इस आतंक ने हमें घेर लिया है और लगातार अमेरिकी लोगों पर खतरा बना हुआ है।
ये भारत, बांग्लादेश में लोगों को प्रभावित करता रहा है और मौजूदा समय में सीरिया, इजराइल और मिडिल ईस्ट के कई देशों में लोगों पर असर डाल रहा है’। (tulsi gabbard attack)
गबार्ड ने आगे कहा, ‘मुझे पता है पीएम मोदी इस खतरे को बहुत गंभीरता से लेते हैं। दोनों नेता इस खतरे को पहचानने और इसे हराने के लिए मिलकर काम करेंगे’।
भारत और हिंदू धर्म से अपने लगाव के बारे में बात करते हुए तुलसी गबार्ड ने कहा, ‘भारत से मुझे बहुत प्यार है। मैं जब भी यहां आती हूं तो लगता है कि अपने ही घर आई हूं। (tulsi gabbard attack)
यहां के लोग बहुत दयालु हैं और प्यार से स्वागत करते हैं। यहां का खाना हमेशा स्वादिष्ट लगता है। दाल मखनी और ताजे पनीर से बनाई गई हर चीज बहुत लजीज होती है’।