Monday

10-03-2025 Vol 19

पिकअप के कुचलने से दो कॉलेज छात्रा की मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान (Rajasthan) में भीलवाड़ा जिले के बडलियास थाना क्षेत्र में चावंडिया गांव (Chawandia Village) पिकअप के कुचलने से दो कॉलेज छात्रा (College Student) की मौत हो गई। थानाधिकारी शिव चरण के अनुसार चावंडिया गांव की रहने वाली छात्रा गायत्री पुरोहित (Gayatri Purohit) 18 वर्ष एवं खुशबू पुरोहित (Khushboo Purohit) 18 वर्ष दोनों को कॉलेज जाने के लिए हाइवे तक ड्रॉप करने परिवार का ही शुभम बाइक लेकर गया था। गायत्री एवं खुशबु को शुभम ने हाइवे स्थित चावंडिया चौराहे पर ड्रॉप किया, तभी बीगोद की ओर से तेज रफ्तार पिकअप आई। पिकअप ने दोनों स्टूडेंट्स के साथ ही बाइक सवार शुभम को चपेट में ले लिया। 

इससे दोनों स्टूडेंट्स गायत्री एवं खुशबु की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि शुभम घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। उधर, हादसे के बाद चालक पिकअप को छोड़कर भाग छूटा। वहीं दूसरी और हादसे की खबर से चांवडिया में शोक छा गया। बड़ी संख्या में लोग हाइवे पर पहुंच गये और मृत आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे। उधर, दूसरी और गायत्री व खुशबु की मौत की खबर जैसे ही चावंडिया पहुंची, परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। सूचना पर डीएसपी पवन भदौरिया (Pawan Bhadoria), थाना प्रभारी शिवचरण मय जाब्ता (Shiv Charan May Jabta) मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश कर शांत करवा दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। (वार्ता)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *