Shivraj Singh Chauhan : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनका परिवार मंगलवार को अपने छोटे बेटे के विवाह समारोह के लिए राजस्थान के जोधपुर पहुंचे। जोधपुर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हमारी बहू और बेटी हमारे लिए एक जैसी ही हैं। बेटी भगवान की सबसे अनमोल देन होती है और बिना बेटी के दुनिया नहीं चल सकती। मेरी हमेशा यह इच्छा रही है कि मैं बेटियों के लिए कुछ अच्छा कर सकूं। हमारे घर में बेटी के रूप में एक अमानत आएगी, जो जीवन और दुनिया को पूरी तरह बदल देगी। (Shivraj Singh Chauhan)
उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि बेटियों के लिए जिंदगी भर अच्छा करते रहें और इस बात पर खुशी जताई कि वह ऐसा कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घर में बेटियों का होना खुशी और सौभाग्य की बात है। घर में बेटी का होना ईश्वर का आशीर्वाद है।
Also Read : देश में एमएसएमई की संख्या 6 करोड़ से भी पार: पीएम मोदी
महिलाओं के हितैषी नेता (Shivraj Singh Chauhan)
मध्य प्रदेश से विदिशा से सांसद शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे हैं, हालांकि उनके कोई बेटी नहीं है। राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर वह अक्सर खुद को महिलाओं का भाई और बच्चियों का मामा कहा करते थे। मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू करने का श्रेय उन्हें जाता है। (Shivraj Singh Chauhan)
उल्लेखनीय है कि जोधपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देश में काफी लोकप्रिय है। अक्सर सेलिब्रिटियों की शादियां वहां होती रहती हैं।