Wednesday

02-04-2025 Vol 19

तीर्थ यात्रा के लिए जयपुर से रामेश्वरम आखिरी ट्रेन 29 मार्च को, संपर्क करें

उदयपुर। राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना (Senior Citizen Pilgrimage Scheme) 2022 के अन्तर्गत एक विशेष रेलगाडी (Special Train) जयपुर (Jaipur) से रामेश्वरम (Rameshwaram) ट्रेन 29 मार्च को जयपुर मुख्य रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस वर्ष 2022-23 की इस योजना के तहत यह विभाग की आखिरी ट्रेन है।

देवस्थान आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में राजस्थान के समस्त 33 जिलों के 1100 यात्री एवं 38 स्टाफ कुल 1138 यात्री यात्रा करेंगे। योजना के तहत इस यात्रा गाड़ी में जयपुर जंक्शन स्टेशन से जयपुर संभाग के 400, जोधपुर संभाग के 100, बीकानेर संभाग के 150 एवं अजमेर संभाग के 100 यात्री सहित कुल 750 यात्री यात्रा में सवार होगें। रेलगाड़ी में सवाईमाधोपुर रेलवे स्टशेन से भरतपुर संभाग के 100 यात्री एवं कोटा रेलवे स्टशेन से कोटा संभाग के 125 यात्री एवं उदयपुर संभाग के 125 कुल 1100 यात्री यात्रा करेंगे। यात्रियों को जयपुर मुख्य रेलवे स्टेशन पर प्रातः 11 बजे, सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2 बजे एवं कोटा रेलवे स्टशेन पर दोपहर 5 बजे रिपोर्ट करना है।

इस रेलगाड़ी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को संबंधित सहायक आयुक्त कार्यालयों द्वारा व्यक्तिशः दूरभाष के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्रियों को अपने साथ ऑनलाइन भरे गये आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र), मूल जनआधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा, साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री (आवश्यक औषधियाँ, व्यक्तिगत आवश्यकता हेतु नकदी, कपड़े) लाने होगें। जिन व्यक्तियों ने पूर्व में देवस्थान विभाग की इस योजना के तहत पंजीकरण करवा रखा है वे यदि इस रामेश्वरम स्पेशल ट्रेन यात्रा में जाने के इच्छुक है तो देवस्थान विभाग के संबंधित सहायक आयुक्त कार्यालय से तत्काल संपर्क कर सकते हैं। (वार्ता)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *