जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले में सोमवार को सड़क हादसे (road accident) में तीन लोगों की मौत (killed) हो गई जबकि चार अन्य घायल (injured) हो गए। पुलिस के अनुसार यह हादसा घने कोहरे (dense fog) के कारण हुआ।
उसके मुताबिक हनुमानगढ़ और रावतसर के बीच नौरंगदेसर के पास एक ट्रक ने एक ऐसे बाइक को टक्कर मार दी जिसे बदल कर छोटी ट्राली का रूप दिया गया था। उनके अनुसार इस सात लोग खेत्रपाल बाबा के दर्शन कर पंजाब के फिरोजपुर लौट रहे थे। पुलिस उपाधीक्षक डीएसपी रमेश माचरा ने कहा, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। सभी पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले हैं। वे खेत्रपाल बाबा के यहां मत्था टेकने आए थे। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान गुरचरण सिंह (22), गुरविंदर सिंह (23) और बिंदर सिंह (24) के रूप में हुई है।