kisan andolan : किसान आंदोलन की वजह से 13 महीने से बंद हरियाणा और पंजाब का खनौरी बॉर्डर भी शुक्रवार से खुल गया। वहां से दिल्ली पटियाला हाईवे पर आवाजाही शुरू हो गई। इससे एक दिन पहले 20 मार्च को शंभू बॉर्डर से किसानों के सारे तंबू आदि हटा दिए गए थे और आवाजाही चालू हो गई थी।
हरियाणा पुलिस ने 20 मार्च को ही खनौरी बॉर्डर से भी सीमेंट की बैरिकेडिंग हटा दी थी। लेकिन पंजाब की तरफ से ट्रालियां हटाने में समय लग गया। इसलिए खनौरी बॉर्डर से यातायात शुक्रवार को शुरू हुआ। पंजाब पुलिस ने 19 मार्च को ये दोनों बॉर्डर किसानों से खाली कराए थे।
also read: KKR vs RCB: क्या बारिश डालेगी रंग में भंग? IPL 2025 के खास नियम से पूरा होगा मैच
किसानों को पटियाला की सेंट्रल जेल भेजा (kisan andolan)
इसके दो दिन बाद शुक्रवार को पंजाब के दो किसान संगठन, संयुक्त किसान मोर्चा के पंजाब चैप्टर और भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने राज्य सरकार की बुलाई मीटिंग का बहिष्कार कर दिया। (kisan andolan)
कृषि मंत्री ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में यह मीटिंग बुलाई थी। दोनों संगठनों ने सरकार से बातचीत करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले शंभू व खनौरी बॉर्डर से हिरासत में लिए नेता रिहा किए जाएं, उसके बाद सरकार से कोई बात होगी।
गौरतलब है कि किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर समेत 101 किसानों को पटियाला की सेंट्रल जेल भेजा गया है। (kisan andolan)
जबकि संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने इलाज लेने से इनकार कर दिया। डॉक्टरों की टीम सेना के नियंत्रण वाले एरिया जालंधर कैंट के रेस्ट हाउस में उनकी निगरानी कर रही है।