Tuesday

08-04-2025 Vol 19

मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड कनाडा के 25 मोस्ट वांटेड में शामिल

चंडीगढ़। प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या में कथित मास्टरमाइंड और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य पंजाब मूल के सतिंदरजीत सिंह बराड़ (Satinderjit Singh Brar) उर्फ गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) को कनाडा के 25 मोस्ट वांटेड भगोड़ों की सूची में शामिल किया गया है। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (Royal Canadian Mounted Police) को हत्या के एक मामले में बराड़ की तलाश है। ‘बोलो (बी ऑन द लुकआउट) प्रोग्राम’ की सोमवार को जारी अद्यतन सूची में उसका नाम शामिल किया गया है। टोरंटो के योंग-डंडास स्क्वायर में बराड़ सहित सभी 25 मोस्ट वांटेड भगोड़ों का आदमकद कटआउट लगाया गया है। इनके सिर पर घोषित इनाम की कुल राशि 7,50,000 डॉलर से अधिक है। कई के लिए 50,000 डॉलर से 1,00,000 डॉलर तक के इनाम की घोषणा की गई है।

ये भी पढ़ें- http://दक्षिणी हरियाणा के विकास कार्य क्यों अटके पड़े हैं: वेदप्रकाश

हालांकि गोल्डी बराड़ को इनामी अपराधी नहीं घोषित किया गया है। सूची में वह 15वें स्थान पर है। वह छात्र वीजा पर 2017 में कनाडा पहुंचा था। उसने कथित तौर पर मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और तब से फरार चल रहा था। वह पंजाब (Punjab) के मुक्तसर का रहने वाला है। इंटरपोल के अनुसार, 29 वर्षीय गोल्डी बराड़ हत्या, आपराधिक साजिश और अवैध हथियारों की आपूर्ति का आरोपी है। उसके खिलाफ पहले ही एक रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) जारी किया जा चुका है, जो एक भगोड़े की गिरफ्तारी की अनुमति देता है। पंजाब पुलिस ने पिछले साल 29 मई को मनसा जिले में मूसेवाला की हत्या के लिए गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को जिम्मेदार ठहराया है। मनसा कोर्ट में पिछले साल 26 अगस्त को दायर 1,850 पन्नों के पुलिस आरोपपत्र में बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ का नाम है। इसमें कहा गया है कि मूसेवाला की हत्या युवा अकाली नेता मिद्दुखेरा की हत्या के प्रतिशोध में की गई थी।

चार्जशीट में नामजद अन्य लोगों में जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया, मनमोहन मोहना, दीपक टीनू, संदीप केकड़ा, अंकित सिरसा, प्रियव्रत फौजी, सचिन भिवानी, केशव, कशिश, मनप्रीत मनु और जगरूप रूपा शामिल हैं। एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के प्रमुख प्रमोद बान (Pramod Ban) के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) मूसेवाला की हत्या की जांच कर रहा है। बान ने कहा है कि मुख्य साजिशकर्ता बिश्नोई ने स्वीकार किया है कि मिद्दुखेरा की हत्या का बदला लेने के लिए अगस्त 2021 में योजना बनाई गई थी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिसंबर 2022 में दावा किया कि गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में पुलिस ने हिरासत (Police Custody) में लिया है और उसे भारत लाया जाएगा। बाद में गोल्डी बराड़ का एक कथित वीडियो सामने आया जिसमें उसने दावा किया कि न तो वह पकड़ा गया है और न ही वह अमेरिका में है। (आईएएनएस)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *