चंडीगढ़। एक चौंकाने वाली घटना में कार चालक ने लुधियाना (Ludhiana) में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल (Traffic Police Constable) को कार की बोनट पर करीब एक किलोमीटर तक घसीटा। यह घटना कैमरे में कैद हो गई। गुरुवार को हुई इस घटना में सिपाही हरदीप सिंह (Hardeep Singh) घायल हो गया। पुलिस ने चालक की पहचान फतेहगढ़ मोहल्ला निवासी मुकल मोटू (Mukal Motu) और उसके दोस्त मोनू (Monu) के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें- http://जोशीमठ के बाद अब श्रीनगर की वन विभाग की कॉलोनी में भू धंसाव
सिपाही के मुताबिक उसने कार चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन मोटू ने उसके ऊपर से कार चढ़ाने की कोशिश की। वह कार के बोनट पर गिर गया, जिसके बाद उसे घसीटा गया। सहायक पुलिस आयुक्त रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) के मुताबिक, दोनों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड है। (आईएएनएस)