bhagwant mann: राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कड़वाहट बढ़ती जा रही है। पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप चल रहे हैं तो चुनाव आयोग भी निशाने पर है।
इस बीच गुरुवार को चुनाव आयोग की टीम ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थिति आवास पर छापा मार दिया। गुरुवार की शाम को चुनाव आयोग की टीम भगवंत मान के दिल्ली स्थित घर कपूरथला हाउस पर तलाशी लेने पहुंची।
कपूरथला हाउस के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया था। हालांकि दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की टीम 15 मिनट के बाद तलाशी अधूरी छोड़ कर लौट गई।(bhagwant mann)
also read: विराट कोहली का रणजी में भी नहीं चला बल्ला, हुए क्लीन बोल्ड
इससे पहले दिन में नई दिल्ली स्थित पंजाब भवन के बाहर एक गाड़ी पकड़ी गई थी, जिसमें नकद पैसे, शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी का प्रचार सामग्री जब्त हुई।
गाड़ी पंजाब नंबर की थी। हालांकि बाद में नंबर प्लेट फर्जी निकला। इसे लेकर आरोप प्रत्यारोप चल ही रहे थे कि भगवंत मान के घर शाम में चुनाव आयोग की टीम छापा मारने पहुंच गई।
हालांकि मान के घर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पहले उनको घर के अंदर जाने से रोका। लेकिन बाद में उनको अंदर जाने दिया गया।(bhagwant mann)
भगवंत मान के आवास पर पहुंचे चुनाव अधिकारी ओपी पांडे ने कहा, ‘हमें पैसे बांटने की शिकायत मिली है। हमें एक सौ मिनट में शिकायत का निपटारा करना है।
हमारी फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम यानी एफएसटी यहां आई थी, जिसे अंदर नहीं जाने दिया गया। मैं उनसे अनुरोध करने आया हूं कि हमें एक कैमरापर्सन के साथ अंदर जाने दिया जाए’।
उन्होंने कहा कि पैसे बांटने की शिकायत सीविजिल ऐप ऐप पर मिली थी’। इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा को इसका जवाब दिल्ली के लोग पांच फरवरी को देंगे।
हार सामने देख, कांप उठी भाजपा(bhagwant mann)
चुनाव आयोग की टीम के तलाशी के लिए पहुंचे पर आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया में लिखा, ‘हार सामने देख, कांप उठी भाजपा।
भाजपा की दिल्ली पुलिस पंजाब के सीएम भगवंत मानजी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चादर बांट रहे हैं, मगर पुलिस और चुनाव आयोग की आंखों पर तो भाजपाई पट्टी बंधी है’।(bhagwant mann)
आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि बिजवासन सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत अपने चुनाव ऑफिस में लोगों को पैसे बांट रहे हैं।
आप ने चुनाव आयोग पर हमला करते हुए कहा, ‘भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय में खुलेआम लाखों रुपए वोट खरीदने के लिये गिने जा रहे हैं।(bhagwant mann)
पुलिस और चुनाव आयोग में हिम्मत है तो गृह मंत्री अमित शाह के घर पर रेड करें’।
इससे पहले आप ने बिजवासन से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत के चुनाव ऑफिस में नोट गिनने का वीडियो जारी किया और लिखा, ‘चुनाव में अपनी हार देखते हुए बीजेपी का नोट बांटों, वोट खरीदो का धंधा हुआ शुरू, आचार संहिता की उड़ रही धज्जियां, लेकिन तमाशबीन बना हुआ है चुनाव आयोग’।