नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिन की यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे। दो दिन की इस यात्रा में मोदी दोपक्षीय व्यापार और भारतीय कामगारों से जुड़े मुद्दों के अलावा अनेक दोपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दो दिन की राजकीय यात्रा पर सऊदी अरब गए प्रधानमंत्री का विशेष विमान मंगलवार को दोपहर बाद जेद्दा हवाईअड्डे पर उतरा, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी की सऊदी अरब यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी को 21 तोपों की सलामी दी गई और मक्का के उप राज्यपाल प्रिंस सऊद बिन मिशाल बिन अब्दुलअजीज अल सऊद सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘सऊदी अरब के जेद्दा में उतरा। इस यात्रा से भारत और सऊदी अरब के बीच दोस्ती और मजबूत होगी। आज और कल विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं’। गौरतलब है कि यह प्रधानमंत्री दी की तीसरी सऊदी यात्रा है, इससे पहले वे 2016 और 2019 में वहां जा चुके हैं। हालांकि, यह जेद्दा शहर की उनकी पहली यात्रा है।
इससे पहले सऊदी अरब के एयरस्पेस में उनके विमान के पहुंचने पर वहां के लड़ाकू विमानों ने उनके विमान को सुरक्षा मुहैया कराई। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के न्योते पर मोदी सऊदी अरब पहुंचे हैं। वहां वे क्राउन प्रिंस के साथ दोपक्षीय वार्ता करेंगे। कई मसलों पर दोनों देशों के बीच एमओयू पर दस्तखत होने की संभावना है। इसके बाद बुधवार, 23 अप्रैल को मोदी सऊदी अरब की एक फैक्टरी में भारतीय मजदूरों से मिलेंगे। गौरतलब है कि पश्चिम एशिया में कुल 92 लाख भारतीय काम करते हैं, जिनमें करीब 27 लाख सऊदी अरब में काम करते हैं।
Also Read: दिल्ली में कांग्रेस फिर निष्क्रिय हो गई
Pic Credit: ANI