dhananjay munde resigns: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पार्टी एनसीपी के नेता और राज्य सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खराब सेहत का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है।
हालांकि माना जा रहा है कि बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में मुंडे के करीबी का हाथ होने और उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल होने के बाद मुंडे को मजबूरी में इस्तीफा देना पड़ा है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि उन्होंने मुंडे का इस्तीफा आगे की कार्रवाई के लिए राज्यपाल को भेज दिया है। (dhananjay munde resigns)
कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मुंडे से इस्तीफा मांगा था। उन्होंने इसके लिए एनसीपी प्रमुख अजित पवार और पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल से भी बातचीत की थी।
also read: ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में
SIT ने बताया मास्टरमाइंड (dhananjay munde resigns)
मुंडे महाराष्ट्र सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री थे। आरोप है कि बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में मुंडे के करीबी वाल्मीक कराड का हाथ है।
इस हत्या की जांच के लिए बनी विशेष जांच टीम यानी एसआईटी ने वाल्मीक कराड को हत्या का मास्टरमाइंड बताया है। (dhananjay munde resigns)
हत्या से जुड़ी वीडियो और तस्वीरें तीन मार्च को सामने आई हैं और वायरल हो रही हैं। इनमें आरोपी लाठी और डंडों से सरपंच को पीटते दिख रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सरपंच के कपड़े उतारे, उन पर पेशाब की।
ये सभी वीडियोज आरोपियों ने अपने फोन से रिकॉर्ड किए थे। वाल्मीक कराड और उसके छह गुर्गों को पिछले साल दिसंबर में महाराष्ट्र पुलिस ने मकोका के तहत गिरफ्तार किया था।
संतोष देशमुख हत्याकांड की जांच कर रही महाराष्ट्र पुलिस की एसआईटी एक मार्च को मामले में आरोपपत्र दाखिल किया। चार्जशीट का एक हिस्सा तीन मार्च को मीडिया में वायरल हो गया, जिसमें वाल्मीक कराड के साथियों द्वारा संतोष देशमुख की हत्या करने की तस्वीरें दिखाई गईं।
तस्वीरों के मीडिया में आने के बाद फड़नवीस ने अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और एनसीपी के महाराष्ट्र प्रमुख सुनील तटकरे के साथ बैठक की। (dhananjay munde resigns)
एसआईटी के आरोपपत्र में कराड के बाद सुदर्शन घुले को आरोपी नंबर दो बताया गया है। वह 10 साल से अधिक समय तक बीड और पड़ोसी इलाकों में सक्रिय रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही 11 आपराधिक मामले चल रहे हैं।