मुंबई। भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी के नेता अजित पवार ने कहा है कि वे राज्य के मुस्लिम समाज की हर तरह से रक्षा करेंगे। औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर चल रहे विवाद और इसी मसले पर नागपुर में 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद महाराष्ट्र के अजित पवार ने कहा है, ‘जो भी मुस्लिम भाइयों को आंख दिखाएगा, दो समूहों के बीच संघर्ष भड़काकर कानून व्यवस्था को बाधित करेगा और कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा। वह चाहे कोई भी हो, उसे किसी भी हालत में बख्शा या माफ नहीं किया जाएगा’।
अजित पवार ने मुस्लिम समाज को लेकर यह बयान अपनी पार्टी की ओर से मुंबई के इस्लाम जिमखाना में शुक्रवार को दी गई इफ्तार पार्टी के दौरान दिया। पवार ने आगे कहा, ‘रमजान हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है। छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबा साहब अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले और शाहू जी महाराज ने जातियों को एक साथ लाकर समाज के उत्थान का मार्ग दिखाया। हमें इस विरासत को आगे बढ़ाना है’।