Friday

25-04-2025 Vol 19

सड़क पर गेहूं समेट रहे 4 लोगों को वाहन ने रौंदा

धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar District) में सोमवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब सड़क पर गिरे गेहूं को कुछ लोग समेट रहे थे। तभी एक अनियंत्रित वाहन (Uncontrolled Vehicle) ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत (Death) हुई है। मरने वालों में पिता पुत्र भी शामिल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात को मुन्ना लाल लोधा (Munna Lal Lodha) अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में गेहूं भरकर बेचने राजगढ़ की तरफ जा रहा था, वह इंदौर अहमदाबाद फोरलेन मार्ग (Indore Ahmedabad Four Lane Road) पर आगे बढ़ रहा था तभी ट्रैक्टर ट्रॉली से गेहूं सड़क पर गिरने लगा।

ये भी पढ़ें- http://भारत के विकास ने ग्रीको रोमन वर्ग में कांस्य पदक जीता

गेहूं को समेटने के लिए मुन्ना लाल ने अपने बेटे नवदीप (Navdeep) को फोन किया और वह मजदूरों को लेकर मौके पर पहुंच गया। पिता-पुत्र और दो अन्य लोग गेहूं समेट रहे थे, तभी एक आयशर वाहन आया और उसने चारों को रौंद दिया, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। यह हादसा सरदारपुर थाना क्षेत्र (Sardarpur Police Station) में हुआ। आयशर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। (आईएएनएस)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *