Mohan Yadav : मध्य प्रदेश में संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि संत रविदास ने बताया है कि आत्मा में ही परमात्मा है।
राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि संत रविदास ने कहा है कि भक्ति के मार्ग पर चलते हुए अपनी आत्मा में ही परमात्मा है, इस भाव को रेखांकित करते हुए उन्होंने समूचे समाज को गौरवान्वित किया है। (Mohan Yadav)
संत शिरोमणि की जयंती के अवसर पर मेरी ओर से सभी को बधाई। मुख्यमंत्री का कहना है कि संत शिरोमणि ने मानव कल्याण, राष्टसेवा और समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए अपने जीवन का प्रत्येक क्षण होम कर दिया। आपके ओजस्वी विचारों के दिव्य प्रकाश से मानवता का सर्वदा कल्याण होता रहेगा।
Also Read : दीपिका पादुकोण ने बच्चों संग खेला एक गेम, सिंपल है नियम
बड़े पैमाने पर निवेश आए (Mohan Yadav)
राज्य की राजधानी भोपाल में 24 व 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि इस आयोजन को लेकर अन्य देशों के राजदूतों से मिलकर बातचीत करने वाला हूं (Mohan Yadav)
और उम्मीद करता हूं कि यह ग्लोबल समिट धूमधाम से होगी और अधिकांश युवाओं के लिए, बेरोजगारों के लिए, गरीबों के लिए लाभकारी होगी। इसके जरिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे, उद्योग आएंगे।
सभी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा, ऐसी संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। (Mohan Yadav)