भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर बहुत बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जबरन धर्म परिवर्तन के दोषियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने के लिए एक कानून लाएगी। मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की और कहा कि राज्य में जबरन धर्म परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारी सरकार हमारी मासूम बेटियों के साथ अत्याचार करने वालों के खिलाफ बहुत सख्त है। हम उन्हें मजबूर करने वालों को नहीं छोड़ेंगे। ऐसे लोगों को जीने नहीं दिया जाना चाहिए’। उन्होंने कहा, धार्मिक स्वतंत्रता कानून के माध्यम से हम जबरन धर्म परिवर्तन करने वालों को मौत की सजा का प्रावधान करने के लिए काम कर रहे हैं’। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा ने आठ मार्च, 2021 को धार्मिक स्वतंत्रता कानून पारित किया था।