Wednesday

16-04-2025 Vol 19

मुलताई के कई नेता कांग्रेस में शामिल

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी वर्ष में बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र (Multai Region) में कांग्रेस (Congress) को बड़ी ताकत मिली है। यहां की नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रहलाद सिंह परमार (Neetu Prahlad Singh Parmar) सहित भाजपा (BJP), बसपा (BSP) नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए। पार्टी बदलने वालों को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने सदस्यता दिलाई। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सुखदेव पांसे (Sukhdev Panse) भी मौजूद थे। कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं की संख्या लगभग सात सौ है, इनमें भाजपा, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल हैं। जिन नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली उनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रहलाद परमार, सुनील शर्मा कौशल सिंह भीम सिंह चंदेल, आप की नीरजा लोधी, जोनल कोऑर्डिनेटर बहुजन समाज पार्टी डॉ हेमंत वाईकर प्रमुख हैं। 

इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा कि हम सबको भारत की संस्कृति को मजबूत करना है। मैं आप लोगों से यह नहीं कहता कि कांग्रेस पार्टी के साथ दीजिए, मैं आपसे निवेदन करता हूं कि सत्य का साथ दें। मध्यप्रदेश कमलनाथ ने कहा की हरदा उनका पड़ोसी जिला है और मुलताई के लोग उनके पड़ोसी हैं। उन्होंने याद दिलाया कि जब वे शहरी विकास मंत्री थे तो हरदा जिले की नगर पालिकाओं के लिए उन्होंने विशेष रूप से राशि आवंटित कराई थी। कमलनाथ ने कहा कि आप सब लोगों को मिलकर विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाना है। विधायक सुखदेव पांसे ने कहा कि बैतूल जिले की जनता पूरी तरह से भाजपा के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है। नगर पालिका में भाजपा के नेता कोई काम नहीं होने दे रहे थे। कमलनाथ की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। (आईएएनएस)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *