Saturday

01-03-2025 Vol 19

मप्र में कांग्रेस नेता सखवार भाजपा में शामिल

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले दल-बदल का खेल जारी है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस नेता सत्यप्रकाश सखवार (Satya Prakash Sakhwar) सहित युवा कांग्रेस के मुरैना जिले (Morena District) के उपाध्यक्ष राधाकृष्ण पचौरी (Radhakrishna Pachauri) ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma), प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के समक्ष मंगलवार को बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक, विधायक दल के पूर्व नेता एवं कांग्रेस नेता सत्यप्रकाश सखवार को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।

ये भी पढ़ें- http://दिग्विजय को सुननी चाहिए आतंकियों की बात: गृह मंत्री

सखवार ने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विचारधारा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के विकास कार्यां से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सखवार का अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। उनके साथ मुरैना जिले से युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राधाकृष्ण पचौरी ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान सत्यप्रकाश सखवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में न कोई संगठन है, न ही कोई नेता है, न ही कोई विधान है। कांग्रेस गुटों की पार्टी है और गुटों में लड़ रही है। क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी नीतियों से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। कांग्रेस (Congress) में मेरी लगातार उपेक्षा हो रही थी। कांग्रेस ने पूरे देश के दलितों के साथ कुठाराघात करने का काम किया है। कांग्रेस ने मुझे पिछला चुनाव हराने का काम भी किया। उन्होंने कहा कि पार्टी हमें जो दायित्व देगी हम उस पर खरे उतरेंगे। (आईएएनएस)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *