जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के जम्मू जिले में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में सीआरपीएफ (CRPF) के पांच जवान घायल (Five Jawans Injured) हो गए। पुलिस ने कहा कि जम्मू जिले के टिकरी इलाके में ड्राइवर द्वारा तेज और लापरवाही से चलाए जा रहे एक ट्रक ने सीआरपीएफ के एक वाहन को टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें- http://ऑस्कर के बहाने खड़गे का मोदी पर तंज
एएसआई बृजलाल (Brijlal), सार्जेंट अशोक कुमार (Ashok Kumar), एएसआई गोविंद राज (Govind Raj), एएसआई एस सिल्वर राज (S Silver Raj) और एएसआई रोमेश (Romesh) सहित सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए। पुलिस ने कहा, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (आईएएनएस)