श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। कुलगाम के मोदरगाम में मुठभेड़ में यह जवान घायल हो गया था। एक और जवान के घायल होने की खबर है। कुलगाम में शनिवार यानी छह जुलाई की सुबह से अलग अलग दो गांवों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। मोदरगाम के अलावा कुलगाम के ही फ्रिसल गांव के चिन्नीगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ देर रात तक चलती रही। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए हैं।
सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के साझा अभियान के तहत यह मुठभेड़ हुई। पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है। बताया जा रहा है कि तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बल जब चिन्नीगाम इलाके में पहुंचे थे तब आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी शुरू की थी। देर रात तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी। कुलगाम के मोदरगाम में भी सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस का साझा अभियान जारी है। इस इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी है।