Surinder Pal Singh Bittoo: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तिमारपुर सीट से दो बार विधायक रहे सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू आज आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए। बता दें कि आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने सिंह का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि विकास कार्यों में उनका अनुभव पार्टी की मदद करेगा।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में आप द्वारा जो बेहतर विकास कार्य किए गए हैं, उनसे प्रेरित होकर सिंह आज हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं और मुझे विश्वास है कि उनका अनुभव पार्टी को अच्छा काम जारी रखने में मदद करेगा।
आम आदमी के दर्द को समझने वाली पार्टी है AAP
पार्टी में शामिल होने के बाद बिट्टू ने कहा कि अगर कोई आम आदमी के दर्द को समझने वाली पार्टी है तो वो आम आदमी पार्टी है। हर छोटे से बड़े आदमी का दर्द सुनने वाले, गरीबों के मसीहा अरविंद केजरीवाल के कंधे से कंधे मिलाकर हम सभी दिल्ली को आगे बढाएंगे।
also read: भूकंप के तेज झटकों से दहला कैलिफोर्निया, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.0
अब माना जा रहा है कि आप उन्हें फिर से इसी सीट से टिकट देकर आगामी चुनाव में उतार सकती है। आज ही आप नेता दिलीप पांडेय ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”मेरे लिए राजनीति में बने रहने का कुल संतोष यही रहा है कि हमारी सरकार की वजह से बहुत सारे आम लोग और गरीब लोगों का जीवन आसान हुआ। बहुत सारे बच्चों की ज़िंदगी के बेहतर होने की संभावनाएं प्रबल हुईं। राजनीति में पहले संगठन निर्माण और फिर चुनाव लड़ने के दायित्व का निर्वहन करने बाद, अब समय है AAP में ही रह कर कुछ और करने का।
also read: अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर “आप” के वोट कटवाने का आरोप