nayaindia Rahul gandhi मजदूरों से मिले राहुल गांधी
दिल्ली

मजदूरों से मिले राहुल गांधी

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली के गुरु तेगबहादुर नगर में मजदूरों से मुलाकात की। कांग्रेस ने इसका वीडियो और चार फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अपने हैंडल पर शेयर किए। साथ ही कांग्रेस ने लिखा कि ये मेहनती मजदूर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनके जीवन को सरल और भविष्य को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है।

मजदूरों से मिलने के लिए राहुल गांधी उत्तर पूर्वी दिल्ली के किंग्सवे कैम्प पहुंचे, जहां उन्होंने दिवार की चिनाई कर रहे मजदूरों से मुलाकात की। राहुल ने हाथ में फावड़ा भी उठाया और सफाई भी की। पिछले साल राहुल ट्रक में बैठकर अम्बाला से चंडीगढ़ गए थे। फिर दिल्ली के एक गैरेज भी पहुंचे थे और मैकेनिक्स के काम भी किया था। इस बीच कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हाथरस भी जाएंगे, जहां वे एक सत्संग में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों से मिलेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें