नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी। केजरीवाल ने चिट्ठी के जरिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए आरएसएस प्रमुख से चार सवाल पूछे है? उन्होंने कहा कि आरएसएस दिल्ली चुनावों में भाजपा के लिए वोट मांगेगी। क्या ये सही है? भाजपा के नेता खुलकर पैसे बांटकर वोट खरीद रहे हैं। क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है? हालांकि यह पहली बार नहीं है जब आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी हो। इससे पहले भी वह कई बार आरएसएस प्रमुख को चिट्ठी लिखकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध चुके हैं।
Also Read : काजोल ने परिवार संग खास अंदाज में मनाया नए साल का जश्न
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आरएसएस प्रमुख भागवत को चिट्ठी में लिखा,” मैं आशा करता हूं कि आप स्वस्थ होंगे। मीडिया में खबरें चल रहीं हैं कि आरएसएस दिल्ली चुनावों में भाजपा के लिए वोट मांगेगी। क्या ये सही है? इसके पहले लोग आपसे जानना चाहते हैं कि पिछले दिनों भाजपा ने जो गलत हरकतें की हैं, क्या आरएसएस उनका समर्थन करती है? भाजपा के नेता खुलकर पैसे बांटकर वोट खरीद रहे हैं। क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है? बड़े स्तर पर गरीब, दलित, पूर्वांचली और झुग्गी में रहने वालों के वोट कटवाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि ये लोग कई कई सालों से यहां रह रहे हैं। उन्होंने आगे मोहन भागवत से पूछा, ”क्या आरएसएस को लगता है कि ऐसा करना भारतीय जनतंत्र के लिए सही है? क्या आपको नहीं लगता कि भाजपा इस तरह भारतीय जनतंत्र को कमजोर कर रही है?