नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन धूल भरी आंधी चली। दिल्ली के अलावा गुरुग्राम से लेकर रेवाड़ी तक और नोएडा व गाजियाबाद में भी तेज धूल भरी आंधी चली और कहीं कहीं बारिश भी हुई। इससे अचानक तापमान में बड़ी गिरावट हुई और मौसम सुहाना हो गया। देश में एक तरफ आंधी, तूफान और बारिश का कहर है तो दूसरी ओर तेज गर्मी पड़ रही है। इस बीच खबर है कि आंधी, तूफान और बारिश से जुड़ी घटनाओं में पिछले दो दिन में उत्तर प्रदेश और बिहार में एक सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
Also Read: सुखबीर सिंह बादल फिर बने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष
पिछले दो दिन में आंधी, तूफान और बारिश की वजह से विमानन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। एयर इंडिया ने आंधी और तेज हवाओं के कारण एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने कहा कि उत्तरी भारत के कई हिस्सों में फ्लाइट्स प्रभावित हैं। दिल्ली से आने जाने वाली उस की कई उड़ानें लेट हुई हैं और कुछ को डायवर्ट किया गया है। इसका असर ओवरऑल फ्लाइट शेड्यूल पर भी पड़ सकता है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, असम, मेघालय में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने का अनुमान जताया था। साथ ही बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अनुमान के बाद दिल्ली के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Pic Credit: ANI