Monday

31-03-2025 Vol 19

दिल्ली चुनाव 2025 : बसपा ने 69 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

Delhi elections 2025: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 69 उम्मीदवारों की सूची जारी की।

बसपा की सूची के अनुसार नरेला से विरेन्द्र खत्री, बुराड़ी से गंगाराम, तिमारपुर से सुरेन्द्र पाल जाटव, आदर्श नगर से मो. अब्दुल जब्बार, बादली से रविन्द्र कुमार, रिठाला से मो. नियाज खान, बवाना से हीरालाल…

मुंडका से सुमनलता सेरावत, किराड़ी से जुगवीर सिंह, सुलतानपुर माजरा से कुलवंत राणा, नांगलोई से मुकेश, मंगोलपुरी से मुकेश गौतम, रोहिणी से हरशद चड्ढा, शालीमार बाग से श्याम कुमार शर्मा, शकूरबस्ती से विजय कुमार को उम्मीदवार बनाया है।

also read: बाबा श्याम के भक्तों के लिए खुशखबरी, 2025 में लक्खी मेला इस दिन भरेगा?

त्रिनगर से डॉ. पवन कुमार गर्ग, वजीरपुर से हीरालाल, मॉडल टाउन से चुन्नी लाल, सदर से शैल कुमारी, चांदनी चौक से कालीचरण, मटिया महल से तेजराम, बल्लीमारां से सोनू कुमार, करोलबाग से रणजीत कुमार गंगवाल….

पटेल नगर से रामावतार भारती, मोती नगर से अविनाश गुप्ता, मादीपुर से रूप सिंह अहिरवार, राजौरी गॉर्डन से शशिप्रभा, हरीनगर से बिंदु कुमार, तिलक नगर से अशोक कुमार गौतम, जनकपुरी से रविप्रताप राव, विकासपुरी से कृष्णा ठाकुर, उत्तम नगर से मनीराम, द्वारका से प्रदीप मौर्या को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा मटियाला से कमलेश कुमार गौतम, नजफगढ़ से रोहित इंदौरा, बिजवासन से कमल सिंह, पालम से गीता, दिल्ली कैंट से नमित गौतम, राजेंद्र नगर से राजेंद्र वर्मा, नई दिल्ली से वीरेंद्र, जंगपुरा से रविंद्र कुमार, कस्तूरबानगर से महेश कुमार, मालवीय नगर से चरणजीत कौर, आरके पुरम से सुनील कैन, महरौली से योगेश्वर…

सिंह विष्ट, छतरपुर से बृजलाल एडवोकेट, देवली से अस्मिता, अंबेडकरनगर से सेवादास, संगम विहार से जकिउल्लाह, ग्रेटर कैलाश से नियति चौधरी, कालकाजी से पीतम और तुगलकाबाद से अमजद हसन को प्रत्याशी बनाया गया है।

Also Read : शिल्पा शेट्टी का मानना है कि हम जितना सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा क्रिएटिव

वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने बदरपुर से प्रदीप, ओखला से सतीश कुमार, त्रिलोकपुरी से नंदलाल, कोंडली से मुकेश कुमार, पटपड़गंज से ओमशंकर पांडेय, लक्ष्मी नगर से वकार चौधरी, विश्वास नगर से राजेश कुमार, कृष्णा नगर से अमर सिंह, गांधीनगर से टीकराज सिंह, शाहदरा से धर्मेंद्र कुमार, सीमापुरी से मनोज, रोहताश/…

नगर से डॉ. अशोक कुमार, सीलमपुर से दीपक कुमार, घोण्डा से सुंदर लोहिया, गोकलपुर से लाल सिंह, मुस्तफाबाद से अशोक कुमार और करवाल नगर से देवेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है।

दिल्‍ली की 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होने हैं। वहीं, आठ फरवरी को नतीजे आएंगे। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में बसपा अपना खाता नहीं खोल सकी थी।

इसके बाद यूपी में नौ सीटों पर उपचुनाव में बसपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था। यूपी में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में बसपा ने नहीं लड़ने का फैसला किया है।

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *