Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को राजधानी की 70 सीटों पर वोटिंग होगी। और चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे। दिल्ली के चुनावी (Delhi Election 2025) दंगल में उतरे कई दिग्गज नेता आज नामांकन दाखिल करेंगे। इस लिस्ट में AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल और सतेंद्र जैन समेत कई बड़े नेता का शामिल है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ देर में नई दिल्ली सीट से नामांकन करेंगे। केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। नामांकन रैली के दौरान केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी उनके साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने सबसे पहले महिला समर्थकों के साथ वाल्मीकि मंदिर में पूजा की।
केजरीवाल ने क्या कहा?
केजरीवाल ने नामांकन से पहले कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के दर्शन किए हैं। हनुमान मंदिर में दर्शन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि श्री वाल्मिकी मंदिर से आशीर्वाद लेने के बाद हम हनुमान मंदिर में आए हैं। जाको राखे साइंयां मार सके न कोई। हमने हनुमान जी का आशीर्वाद लिया है। अब हम यहां से पार्टी दफ्तर जाएंगे फिर नामांकन दाखिल करेंगे।
read more: आतिशी ने जान बूझकर 13 को नामांकन नहीं किया!
केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से की अपील
नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से खास अपील की है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की माताएं-बहनें मुझे आशीर्वाद देने के लिए मेरे साथ जाएंगी। दिल्ली के 2.5 करोड़ लोगों से अपील है कि मुझे अपना आशीर्वाद दें, जिससे मैं स्कूल, अस्पताल, बिजली पर काम कर सके।
read more: बीएमसी चुनाव पैमाना नहीं है