नई दिल्ली। बारिश और लगातार दूसरे दिन हवा की रफ्तार की वजह से दिल्ली में वायु प्रदूषण कम हुआ। दो हफ्ते के बाद पहली बार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई तीन सौ के नीचे दर्ज किया गया। शनिवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 219 रहा। हालांकि, यह भी बहुत ठीक नहीं है क्योंकि इतने सुधरने के बाद भी वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है। लेकिन दिल्ली के लोग राहत की सांस ले सकते हैं क्योंकि यह गंभीर श्रेणी से बेहतर है। इससे पहले आखिरी बार 28 अक्टूबर को दिल्ली में एक्यूआई 286 रिकॉर्ड किया गया था।
बहरहाल, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बारिश के बाद दिल्ली में करीब 50 फीसदी प्रदूषण कम हो गया है। हालांकि, बारिश का असर कब तक रहेगा, ये कहना मुश्किल है। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन तक बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि पिछले दो हफ्तों से दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई तीन सौ के ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सीपीसीबी ने गुरुवार यानी नौ नवंबर की रात में बारिश से पहले दिल्ली का एक्यूआई 437 दर्ज किया था।
राजधानी दिल्ली के साथ साथ राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर के शहरों की हवा भी साफ हुई है। ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 131 के साथ हवा सबसे साफ रही। नोएडा में एक्यूआई 148, गुरुग्राम में 181, फरीदाबाद में 174 और गाजियाबाद में 157 रहा। गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर 10 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें अदालत ने कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई और कहा कि जब अदालत दखल देती है तभी सरकार कोई कार्रवाई शुरू करती है।