जगदलपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले में तीन नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया। पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा (Sunil Sharma) ने बताया कि आत्मसमर्पण किए तीनों नक्सली 10 वर्षों से भी अधिक समय से नक्सल संगठन (Naxalite Organization) से जुड़े हुए थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि नक्सली लीडरों की भेदभावपूर्ण नीतियों से त्रस्त होकर और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर यह निर्णय लिया है। इस अवसर पर तीनों नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
उधर, बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 24 दिसंबर को अगवा किए गए दो अन्य ग्रामीणों को भी कल छोड़ दिया है। इनमें लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग (Temru Nag) और बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया (Chapadi Bataiya) शामिल हैं। एक दिन पहले ही नक्सलियों ने दो पेटी ठेकेदारों कोंडागांव जिले के कुरुषनगर निवासी निमेंद्र कुमार दीवान (Nimendra Kumar Dewan),व नीलचंद नाग (Neelchand Nag) को छोड़ा था। गोरना में सड़क निर्माण के निरीक्षण के दौरान नक्सलियों ने चारों को अगवा किया था। सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी (Sony Sori) ने वीडियो वायरल (Video Viral) कर चारों को छोड़ देने की नक्सलियों से अपील की थी। घर लौटने के बाद कोई भी इस विषय पर बात करने को तैयार नहीं है। (वार्ता)